11 Practical Tips On How To Convince Parents For Trip [2024]

बचपन से ही हम दूर देशों की सैर करने और नए अनुभव लेने का सपना देखते हैं, लेकिन कई बार माता-पिता की चिंता या मनाही हमारे सपनों को सच करने में बाधाएं डालता है। क्या आप भी उन घूमने के शौकीनों में से एक हैं और माता-पिता को ट्रिप पर जाने के लिए मनाने में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?  तो अब चिंता न करें, क्योंकि हम आपके लिए 11 Tips On How To Convince Parents For Trip लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने माता पिता को चुटकियों में घूमने जाने के लिए राज़ी कर सकते हैं। 

Contents

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर माता-पिता असल में नहीं चाहते कि उनके बच्चे घूमने न जाएं। वह अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए ही जीते हैं और उन्ही की ख़ुशी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वे बस आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होते हैं। उन्हें ये डर सताता है कि शायद आप अकेले सब कुछ संभाल नहीं पाएंगे, या आप किसी परेशानी में घिर जायेंगे। इसलिए, सबसे जरूरी है कि आप उनके डर को दूर करें और उन्हें भरोसा दिलाएं कि आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। आइये इस पोस्ट में उन 11 Tips On How To Convince Parents For Trip पर एक नज़र डालते हैं। 

11 Tips On How To Convince Parents For Trip

1. Do Your In-Depth Research First

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को ट्रिप के लिए मनाने से पहले चुनी गयी जगह के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। आने जाने का खर्च, घूमने लायक जगहें, ट्रेन या हवाईजहाज की टिकट की कीमत, रहने का इंतजाम, खाने-पीने का खर्च – हर चीज का पूरा बजट तैयार कर लें। साथ ही, यात्रा का समय, घूमने का प्लान (Day-Wise Itinerary) भी बना लें। इस जानकारी की मदद से आप अपने माता-पिता के सवालों का जवाब आसानी से दे सकेंगे और उन्हें आपके बनाये प्लान पर पूरा भरोसा हो जाएगा, जिससे ट्रिप की अनुमति मिलना काफी आसान हो जाएगा। यह सबसे महवपूर्ण Tip On How To Convince Parents For Trip मानी जाती है। 

2. Always Stay In Touch

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

अपने माता पिता को ये भरोसा दिलाएं कि यात्रा के दौरान आप उनसे फ़ोन के माध्यम से हर वक़्त जुड़े रहेंगे। फोन कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल करके आप उन्हें कुछ बातें जैसे कि आप कहां हैं, कैसा महसूस कर रहे हैं, यात्रा अच्छी चल रही है या नहीं, और पहुँचने में कितनी दूरी बाकी है बताएंगे। साथ ही, खाने पीने के बारे में अपडेट देना न भूलें। बीच-बीच में कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी भेजें ताकि वे भी यात्रा का आनंद ले सकें और बेफिक्र रहे। ये छोटी-छोटी चीजें उन्हें ये एहसास दिलाएंगी कि आप उनसे दूर भले ही हैं, पर फ़ोन से हमेशा जुड़े हैं।

3. Wait For The Right Time To Get Permission

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को ट्रिप के लिए मनाने के लिए सही वक्त का इंतज़ार करना न भूलें। बिलकुल भी जल्दबाज़ी न करें क्योंकि इससे बात बिगड़ सकती है। यह भी सुनिश्चित करें की घर में किसी त्योहार या शादी का माहौल न हो, और आपके माता-पिता आर्थिक रूप से भी सहज महसूस कर रहे हों, यही वो सही वक्त होता है जब आप उनसे घूमने जाने की इजाजत मांग सकते हैं। इस दौरान आप उनके मूड का भी ध्यान रखें। अगर वो तनाव में हैं या किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो अपनी बात को कुछ समय के लिए टाल देना ही बेहतर विकल्प है। इस How To Convince Parents For Trip की टिप को नज़रअंदाज़ बिलकुल न करें। 

4. Focus On Domestic Trips Initially

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

विदेश घूमने का सपना तो हर किसी का होता है, पर शुरुआत अपने देश से करने में ही समझदारी है। अगर आप आज तक कहीं भी घूमने नहीं गए हैं और सीधे विदेश जाने की जिद करेंगे, तो माता-पिता को मनाना मुश्किल हो सकता है। विदेश यात्रा का खर्च भी ज़्यादा होता है और दूर होने की वजह से उन्हें थोड़ा डर भी लग सकता है। इसलिए, आप शुरुआत अपने देश में घूमने से करें जिससे आपके माता-पिता को भी मंजूरी देने में आसानी हो। अपने देश में घूमने का अनुभव लेने के बाद, आप धीरे-धीरे विदेशी यात्राओं की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। यह आपके लिए एक Best Tip On How To Convince Parents For Trip हो सकती है। 

5. Go With Childhood Friends On Initial Trips

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

अपने बचपन के दोस्तों को ट्रिप पर साथ लेकर जाना भी 11 Tips On How To Convince Parents For Trip में से एक है। जब आप अपने पुराने दोस्तों के साथ घूमने जायेंगे, तो आपके माता-पिता को मन में संतुष्टि रहेगी की आप अकेले नहीं हैं और आपके दोस्त मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे जिससे यात्रा के दौरान आने वाली किसी भी चुनौती का सामना आप सब मिलकर कर पाएंगे। साथ ही, बचपन से साथ होने के कारण आपके माता-पिता उन्हें और उनके स्वभाव को भी अच्छे से जानते होंगे। इससे आपके माता पिता को ये भरोसा होगा कि आप किसी अजनबी के साथ घूमने नहीं गए हैं और आप सब मिलकर सुरक्षित रहेंगे।

6. Showcase Past Responsible Behavior

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को आपके घूमने जाने को लेकर भरोसा दिलाने के लिए, अपने अतीत की निभाई गयी ज़िम्मेदारियों को ज़रूर दिखाएं। यदि आप कभी स्कूल पिकनिक पर या किसी रिश्तेदार के घर रहने के लिए अकेले गए हैं तो याद दिलाएं कि आपने उस दौरान कितनी समझदारी से काम लिया था, वक्त पर लौटे थे और किसी भी तरह की परेशानी नहीं खड़ी की थी। इस तरह के पिछले अनुभवों को सामने रखने से आपके माता-पिता को ये यकीन हो जाएगा कि आप अकेले यात्रा कर सकते हैं। इस बात का ज़िक्र भी करें कि आपने यात्रा के दौरान खर्च का भी ध्यान रखा था, जिससे उन्हें ये पता चलेगा कि आप पैसों की भी कद्र करते हैं।

7. Don't Indulge In Unfair Practices During Trip

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को खुश रखने के लिए ये भी याद रखें कि यात्रा के दौरान किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करें। स्थानीय लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं, उनकी संस्कृति का, खान-पान का, पहनावे का सम्मान करें। शराब या सिगरेट जैसी हानिकारक चीजों से दूर रहें। ऐसे किसी भी काम से बचें जिससे यात्रा खराब हो सकती है। याद रखें, आप किसी और राज्य से आये यात्री हैं, तो अच्छा व्यवहार ही वहां के लोगों को आपका परिचय देगा। इस तरह से माता-पिता को आपके ऊपर भरोसा होगा और अगली बार घूमने जाने पर आपको तुरंत रज़ामंदी मिल जाया करेगी। यह How To Convince Parents For Trip की टिप भविष्य में आपके बहुत काम आएगी। 

8. You Must Have A Clear Past

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को आप पर भरोसा दिलाने के लिए, यात्राओं का आपका अतीत साफ होना बहुत ज़रूरी है। अगर आपने पहले कभी यात्राओं पर मनमानी की है, जैसे कि उनके बिना अनुमति के खतरनाक गतिविधियां कर ली हों या उनकी बात न मानकर वहां किसी से झगड़ा किया हो, तो इस बार उन्हें मनाना मुश्किल हो सकता है। उन्हें शायद ये चिंता होगी कि आप फिर वही गलतियां दोहराएंगे। इसलिए, ज़रूरी है कि आप माता-पिता को बताएं कि आपने पिछली यात्राओं से सीखा है और अब आप ज़िम्मेदार तरीके से घूमना चाहते हैं। इस तरह उन्हें ये विश्वास दिलाएं कि आप अब समझदार हो चुके हैं और अब यात्रा का पूरा आनंद लेते हुए सुरक्षित भी रहेंगे।

9. Dont' Lie

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता से घूमने जाने की इजाजत लेने के लिए झूठ का सहारा बिल्कुल न लें। झूठ बोलकर भले ही आपको इजाज़त मिल जाए, मगर बाद में माता-पिता का भरोसा टूट जाएगा और आगे चलकर यात्राओं की अनुमति मिलना और भी मुश्किल हो सकता है। उनसे ईमानदारी से पेश आएं और पूरी ट्रिप प्लानिंग उनके सामने रखें। यात्रा का उद्देश्य, ठहरने का इंतजाम, खाने-पीने का बजट – हर चीज के बारे में खुलकर बताएं। इस तरह की पारदर्शिता देखकर उन्हें आप पर भरोसा होगा और शायद वे आपकी यात्रा को पहली ही बार में मंजूरी दे दें। याद रखें, माता-पिता की चिंता हमेशा जायज़ होती है। उनसे ईमानदारी से बातचीत कर के ही आप अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।

10. Consider Places That Are Already Visited By Parents

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

शुरुआत में आप एक ऐसी जगह चुनिए जहां आपके माता पिता पहले कभी घूम चुके हों। अगर आप ऐसी जगह चुनेंगे, तो उनके मन में उस जगह की एक छवि ज़रूर बनी होगी और अगर उनका अनुभव अच्छा रहा होगा, तो वो आपको भी वहां जाने की अनुमति दे देंगे। साथ ही, वो आपको उस जगह की मशहूर घूमने की जगहों के सुझाव भी दे सकते हैं, जिससे आपकी यात्रा और भी शानदार बन सकती है। इसलिए, अपने माता-पिता से बात करते समय, उन जगहों के बारे में भी विचार करें, जहां वो पहले घूम चुके हों। यह 11 में से एक सबसे बेस्ट Tip On How To Convince Parents For trip बन सकती है। 

11. Don't Give Up And Keep Trying

how to convince parents for trip
how to convince parents for trip

माता-पिता को मनाते समय अगर एक बार में “हां” नहीं मिलती है, तो निराश न होएं। अगर आप उन्हें समझाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे, तो सफलता ज़रूर मिलेगी। आप खुद को अकेला न समझें क्योंकि बहुत कम माता-पिता होते हैं जो पहली ही बार में अपने बच्चों को यात्रा की इजाजत दे देते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें और बाकी चीजें उन पर छोड़ दें। उनके मन में आपके ज़िम्मेदार और समझदार होने का भरोसा जगाएं। उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करें जिससे वह आपको आसानी से यात्रा पर जाने की इजाजत दे दें।

Author Views

माता-पिता से ट्रिप पर जाने की इजाज़त लेना आसान नहीं है, लेकिन ये नामुमकिन भी नहीं है। उम्मीद है कि हमारे बताए गए 11 Practical Tips On How To Convince Parents For Trip आपकी इस कोशिश में सहायक बनेंगे। याद रखें, माता-पिता को आपकी सुरक्षा की बहुत फिक्र होती है तो उन्हें ये भरोसा दिलाएं कि आप उनकी बात सुनेंगे, समझदारी से प्लानिंग करेंगे और यात्रा का पूरा मज़ा लेते हुए सुरक्षित भी रहेंगे।

अपने सपनों की यात्रा पर जाने के लिए थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ती है, लेकिन माता-पिता की रज़ामंदी मिलने पर वो खुशी किसी और चीज़ से नहीं मिलती। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएं और अगर आपके इस जानकारी से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment