OYO Founder Ritesh Agarwal Net Worth 2024 LATEST : Age, Bio

आज का दौर स्टार्टअप्स का है। हर तरफ नए-नए बिजनेस आइडियाज फल-फूल रहे हैं, लेकिन हर किसी की कहानी सफलता में तब्दील नहीं होती। रितेश अग्रवाल उन चुनिंदा नामों में से एक हैं, जिन्होंने न सिर्फ एक सफल स्टार्टअप खड़ा किया बल्कि पूरे होटेल इंडस्ट्री में एक नया रुझान स्थापित किया। आज के इस पोस्ट में हम आपको Ritesh Agarwal Net Worth के साथ उनसे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

Contents

OYO के संस्थापक के रूप में रितेश अग्रवाल ने भारत के छोटे शहरों से निकलकर दुनियाभर में अपनी कंपनी का डंका बजाया है। यह कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगती, जहां एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर उद्यमशीलता के रास्ते पर निकलता है और कुछ ही सालों में दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो जाता है। तो चलिए अब OYO Founder Net Worth और उनसे जुड़ी सभी ताज़ा जानकारी पर एक नज़र डालते हैं।

Ritesh Agarwal Net Worth 2024

अगर Ritesh Agarwal Net Worth के बारे में बात करें तो आंकड़े चौंका देने वाले हैं। अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹16,000 करोड़ रुपये है। यह रकम उन्हें भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक बनाती है। 2020 में, उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित (Self-Made) अरबपति के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया था। रितेश के इस लक्ष्य को इतनी कम उम्र में हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और यह आंकड़े हर युवा के लिए प्रेरणा साबित होते हैं।

Ritesh Agarwal Biography

Ritesh Agarwal ProfessionFounder & CEO Of OYO Rooms
Ritesh Agarwal Net Worth₹16000 Crore Rupees / $2 Billion USD [March 2024]
Ritesh Agarwal EducationCollege Dropout
Ritesh Agarwal WifeGeetansha Sood
Ritesh Agarwal Age30 Years 
Date Of Birth16th November, 1993
Marriage Date7th March, 2023
NationalityIndian
GenderMale
BirthplaceBissam Cuttack, Odisha, India
Awards WonThiel Fellowship, Business World Young Entrepreneur Award
Family MembersRamesh Agarwal (Father)
School Name
  • Sacred Heart School
  • St. Johns Senior Secondary School
ReligionHinduism
Zodiac SignScorpio
Appeared In TV ShowShark Tank India Season 3 (Judge)
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack
Height5′ 9” / 175 cm

Ritesh Agarwal Wife

निजी जिंदगी की बात करें तो रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च 2023 को लखनऊ की रहने वाली गीतांजली सूद से शादी की। ऊपर दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में आप Ritesh Agarwal Wife गीतांजली सूद को देख सकते हैं। गीतांजली के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो वह रितेश के संघर्ष के दिनों से ही उनके साथ रहीं और हर कदम पर उनका साथ दिया है।

7 दिसंबर 2023 को रितेश ने खुशखबरी देते हुए बताया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं और दिसंबर में ही उनके घर एक नन्हे बेटे ने जन्म लिया, जिसे उन्होंने Aryan नाम दिया। इस Twitter के पोस्ट में आप उनके द्वारा पोस्ट की गयी आर्यन की एक झलक देख सकते हैं। 

Ritesh Agarwal Education

अगर Ritesh Agarwal Education की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल और फिर सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। उच्च शिक्षा के लिए 2011 में वे दिल्ली आए और भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस (आईएसबीएफ) में दाखिला लिया। उन्होंने महसूस किया कि असली सीख व्यवहारिक अनुभवों से आती है और इसलिये उन्होंने युवा उम्र में ही कॉलेज की पढ़ाई ड्राप करके OYO Rooms की स्थापना करी और अपने व्यावसायिक सपनों को पूरा किया।

Ritesh Agarwal Social Media Handles

Ritesh Agarwal Success Story

रितेश अग्रवाल की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितेश ने अपनी मेहनत, जुनून और नई सोच से न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में अपनी कंपनी को पहुँचाया है। आइए अब OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल की सफलता की विस्तृत कहानी पर एक नज़र डालते हैं।

स्कूल से निकलकर व्यापार की राह पर चलने का जुनून

1993 में ओडिशा के एक छोटे से शहर बिसाम कटक में जन्मे रितेश के माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। मगर रितेश की दिलचस्पी पढ़ाई से ज्यादा व्यापार में थी। 10वीं कक्षा पास करने के बाद वह दिल्ली आ गए, जहाँ उन्होंने अपना खर्च निकालने के लिए मोबाइल सिम बेचने का काम भी किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में दाखिला जरूर लिया, लेकिन उद्यमशीलता का जुनून उन्हें कक्षाओं तक सीमित न रख सका। आखिरकार उन्होंने कॉलेज ड्रॉपआउट होने का साहसी फैसला लिया।

समस्या का हल, सफलता का सूत्र

घूमने का शौक रखने वाले रितेश को अक्सर यात्रा के दौरान किफायती और अच्छी रहने की व्यवस्था न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता था। यही समस्या उनके बिजनेस आइडिया का बीज बनी। उन्होंने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने का फैसला किया, जो ग्राहकों को किफायती दामों में अच्छी सुविधा वाले होटल ढूंढने में मदद करे।

OYO की स्थापना और शुरुआती संघर्ष

2011 में मात्र 18 साल की उम्र में रितेश ने “OYO Rooms” की स्थापना की। शुरुआत में उन्हें होटल मालिकों को अपने साथ जोड़ने में काफी मुश्किल हुई। मगर रितेश ने हार नहीं मानी। उन्होंने होटल मालिकों को बेहतर कस्टमर फ्लो, ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी का सहारा देकर आश्वस्त किया। धीरे-धीरे होटल मालिक जुड़ने लगे और OYO का नेटवर्क बढ़ता गया।

रफ्तार पकड़ता हुआ OYO का सफर

ग्राहकों को किफायती होटल और होटल मालिकों को बेहतर बिजनेस देने के अपने मॉडल से OYO ने तेजी से तरक्की की। कंपनी ने टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया। मोबाइल ऐप के जरिए होटल बुकिंग की सुविधा और होटलों के स्टैंडर्ड सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियमों ने OYO को ग्राहकों का भरोसा जीतने में मदद की।

दुनियाभर में फैला OYO का नेटवर्क

आज OYO भारत ही नहीं, दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी लाखों होटल मालिकों के साथ करार कर चुकी है और करोड़ों ग्राहक OYO की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। रितेश अग्रवाल भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं और उनकी कंपनी OYO ने भारतीय स्टार्टअप की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है।

Author Views

रितेश अग्रवाल की कहानी उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपना सपना साकार करना चाहते हैं और ज़िंदगी में उचाईयों को छूना चाहते हैं। उन्होंने कम उम्र में ही पहचान लिया कि वह क्या करना चाहते हैं और उसी लक्ष्य को पाने के लिए लगातार मेहनत उन्होंने लगातार मेहनत भी करी थी। हालांकि रास्ते में चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह न सिर्फ भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं, बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ritesh Agarwal Net Worth के साथ उनसे जुड़ी सभी ताज़ा जानकारी प्रदान करी है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। साथ ही, अगर इस पोस्ट से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं तो वह भी आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment